Ind vs WI Series:  दूसरे ODI में मंयक और राहुल की वापसी, रोहित के साथ कौन करेगा ओपनिंग?

Share

भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा. वनडे सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है. बहन की शादी के बाद केएल राहुल टीम में वापस आ गए है. वहीं, ओपनर मंयक अग्रवाल भी टीम के साथ जुड़ गए हैं. दोनों खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. अब ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि दूसरे वनडे में रोहित शर्मा के साथ कौन ओपनिंग करेगा क्योंकि, पहले वनडे में रोहित के साथ ईशान किशन ने बल्लेबाजी की थी.

कौन करेगा रोहित के साथ ओपनिंग?

पहले वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने ओपनिंग की कमान संभाली थी. दोनों ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत भी दिलवाई थी, लेकिन अब जब केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की वापसी हुई है ऐसे में भारत के पास अधिक ऑप्शन हैं. दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन कोरोना ग्रस्त है और उनकी गैरमौजूदगी में पहले भी केएल राहुल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते रहे हैं.

मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं केएल राहुल

आगामी विश्वकप की तैयारी को देखा जाए तो, केएल राहुल को मध्यक्रम में भी जगह मिल सकती है. शिखर धवन की वापसी के बाद रोहित और शिखर ही दोनों ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे. केएल राहुल को मध्यक्रम के लिए तैयार किया जा सकता है. जिससे आगामी बडे टूर्नामेंट में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें