IND Vs SA: T-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर बॉलीवुड में खुशी का माहौल, इन फिल्मी सितारों ने टीम इंडिया को दी बधाई
IND Vs SA: इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 29 जून को हुए T-20 अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड कप के महा मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया. बता दें कि भारत ने 17 सालों के बाद टी 20 अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड कप में ट्रॉफी को अपने नाम किया. आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों ने भी टीम इंडिया की जीत से झुम उठे और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर टीम इंडिया को बधाई दी.
सलमान खान ने दी बधाई
सलमान खान शनिवार रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने इंस्टाग्राम और एक्स पर एक पोस्ट करते हुए चैम्पियन की एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा कि बधाई हो टीम इंडिया.
टीम इंडिया ने जीता दिल
अभिनेता कार्तिक आर्यन ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया का एक पोस्टर शेयर करते हुए टीम को बधाई दी. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, टीम इंडिया, जिसने सरेंडर करने से किया इनकार। आज वर्ल्ड कप नहीं, दिल जीत लिया। हमेशा के लिए, टीम इंडिया। ऐतिहासिक जीत।
IND Vs SA: आलिया भट्ट ने भी जाहिर की खुशी
टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत के बाद आलिया भट्ट ने भी खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर टीम की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हम जीत गए। खुशी के आंसू, बधाई टीम इंडिया क्या जीत है.
ये भी पढ़ें- Bharat Champion: रोमांचक फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप