IND vs SA 3rd T20 : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच, जानें पिच रिपोर्ट
IND vs SA 3rd T20 : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच होगा। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। मैच भारतीय समय के अनुसार 8 : 30 बजे शुरू होगा, वहीं 8 बजे टॉस होगा। बता दें कि पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने बाजी मारी थी। भारतीय टीम ने 61 रनों से मैच जीता था। दूसरे टी20 मैच की बात करें तो भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
गेराल्ड कोएत्जी और ट्रस्टन स्टब्स ने बेहरतरीन प्रदर्शन किया, जिससे मैच साउथ अफ्रीका की तरफ मुड़ गया था। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में मुकाबला होगा। इस मैदान की पिच की बात करें तो तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। गेंदबाजों को बाउंस भी मिलेगा। अभी और पहले के मुकाबले से इस पिच की तुलना करें तो अभी इस पिच में स्पीड और बाउंस ज्यादा दिखाई देता है। हालांकि इस पिच में टॉस बहुत अहम होगा। क्योंकि टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
आपको बता दें कि इतिहास में जाएं तो दोनों टीमें 29 बार आमने सामने हुई हैं। इसमें 16 मैचों में भारत ने जीत हासिल की है, वहीं 12 मैचों में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी है। हालांकि दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है।
भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आवेश खान, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, विजयकुमार वैशाक, और यश दयाल.
साउथ अफ्रीका की टीम
एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, नकाबा पीटर, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला और ट्रिस्टन स्टब्स.
यह भी पढ़ें : CM मान ने की पंजाब यूनिवर्सिटी में तुरंत सीनेट चुनाव कराने की मांग, उपराष्ट्रपति को लिखा पत्र
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप