IND VS PAK: भारत और पाकिस्तान के कड़े मुकाबले से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, ये बड़ा खिलाड़ी हुआ बाहर

भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये भारत के लिए हो सकता है फायदेमंद, पाकिस्तान के घातक बल्लेबाज फखर जमां इस मैच से पहले पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए हैं और ऐसे में उनका बाहर कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने दी है। बाबर आजम ने बताया कि फखर जमां अब भी चोट से उबर रहे हैं और वह मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘शान मसूद उबर चुके हैं। उसने सारे टेस्ट पास कर लिए हैं। पिच दो दिन से ढकी थी लेकिन हम जानते हैं कि हमारी प्लेइंग 11 कैसी होगी। ’’
मैच के लिए जोश से भरे हुए है बाबर आजम
अगर बारिश से मैच के ओवर घटते हैं तो इसके लिये भी बाबर की टीम तैयार है। उन्होंने कहा, ‘‘मैच कितने भी ओवरों का हो, हमने हर एक परिस्थिति में लड़ने की तैयारी कर ली है। लेकिन अगर पूरा मैच हो तो खेल प्रेमियों के लिये अच्छा होगा। ’’ शाहीन शाह अफरीदी भले ही आकर्षण का केंद्र हों लेकन बाबर ने कहा कि हारिस राउफ की गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है।