IND VS NZ TEST SERIES: कानपुर में टेस्ट मैच में डेब्यू करेगा यह खिलाड़ी, विराट कोहली की जगह करेगा बल्लेबाजी

Share

25 नवंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज

श्रेयर अय्यर कर सकते हैं डेब्यू

कानपुर: गुरूवार को 25 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. सीरीज का पहला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले मैच में कप्तानी कर रहे अंजिक्य रहाणे ने इस बात की पुष्टि की है कि युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को डेब्यू करने का मौका मिलेगा. वह कप्तान विराट कोहली की जगह लेंगे और नंबर चार पर बल्लेबाजी करेगा.

कप्तान रहाणे ने दी जानकारी

मीडिया से बातचीत करते हुए रहाणे ने कहा कि श्रेयस अय्यर चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे. चोट से उभरने के बाद उसने टी-20 में शानदार वापसी की है और अब टेस्ट में भी डेब्यू करने जा रहा है. वह नंबर चार पर बल्लेबाजी करते दिख सकते है. इस मैच में कप्तान विराट कोहली नहीं खेल रहे है.

सीनियर खिलाड़ियों को आराम

कीवियों के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. केएल राहुल चोट की वजह से पहले ही सीरीज से बाहर हो गए है. टीम में बुमराह, कोहली, ऋषभ पंत भी नहीं खेल रहे है. केएल राहुल की जगह सूर्यकुमार ओपनिंग का जिम्मा संभाल सकते है. हालांकि, अभी ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल उठा सकते है.

नितिन उपाध्याय, हिंदी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *