IND VS NZ TEST SERIES LIVE: भारत की पहली पारी 345 पर सिमटी, जवाब में न्यूजीलैंड की शानदार शुरूआत
भारत की पहली पारी 345 पर सिमटी
न्यूजीलैंड की शानदार शुरूआत 89-0
कानपुर: ग्रीन पार्क के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी 345 रनों पर सिमट गई. भारतीय पारी का आकर्षण डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर रहे. जिन्होंने 105 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा शुभमन गिल 52 और रवीन्द्र जड़ेजा ने 50 रनों का शानदार योगदान दिया.
जवाब में न्यूजीलैंड की शुरूआत भी शानदार रही. अब तक न्यूजीलैंड ने बिना विकेट खोए 89 रन बना लिए है. टॉम लैथम और विल यंग क्रीज पर मौजूद है. विल यंग ने शानदार अर्द्धशतक जड़ दिया है. वह 58 रनों पर नाबाद है. दोनों ही बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का बखूबी सामना किया है.
ओपनर विल यंग ने 88 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह यंग के टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक है. दूसरे छोर पर टॉम लैथम 23 रन बनाकर डटे हुए हैं. 31 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 89 रन है.
नितिन उपाध्याय, हिंदी ख़बर