IND vs NZ : इंडिया टीम ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 46 रन पर ऑलआउट
IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच हो रहा है। यह मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे लोअर स्कोर टीम इंडिया ने बनाया है। भारतीय टीम 46 रन पर आउट हो गई। इससे पहले 62 रनों पर ऑलआउट का रिकॉर्ड था। बता दें कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के पेसर्स के आगे टिक नहीं पाई।
जानकारी के लिए बता दें कि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की बात करें तो मैट हेनरी ने अच्छा प्रदर्शन किया। मैट हेनरी ने 5 विकेट झटक लिए। इसके साथ ही सिर्फ 15 रन ही दिए। इसमें ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, और कुलदीप यादव शामिल हैं। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने पहले रोहित शर्मा का विकेट झटका। इसके बाद से विकेट गिरने का सिलसिला नहीं थमा।
ऋषभ पंत की बात करें तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने 20 रन बनाए, जो खाता भी नहीं खोल पाए। इसमें सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली शामिल हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
विलिय ओरूर्के ने 4 विकेट झटके। टीम साउदी ने रोहित शर्मा का विकेट लिया। न्यूजीलैंड की टीम ने स्पिन गेंदबाजों इस्तेमाल ही नहीं किया। बता दें कि इससे पहले थोड़ा पीछे जाएं तो 2021 में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 62 रनों पर ऑलआउट कर दिया था। एक बार फिर 46 रन पर ऑलआउट किया है। इसके साथ ही 1987 की बात करें तो वेस्टइंडीज ने भारतीय टीम को 75 रनों पर ऑलआउट किया था।
यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य मंत्री और विधायक कोहली ने गांधी नगर लाहौरी गेट में आयोजित प्रकट दिवस समारोह में लिया हिस्सा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप