IND vs NZ 3rd : हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा –  ‘स्वीकार करना होगा…’

Share

IND vs NZ 3rd : पहले ही टीम इंडिया ने सीरीज गवां दी थी। अब घर में क्लीन स्वीप हो गया है। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 25 रन से हराया है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 3 – 0 से सीरीज अपने नाम कर ली है। 24 साल बाद टीम इंडिया अपने घर पर हारी है। इसके बाद रोहित का बयान आया है। उन्होंने हार की जिम्मेदारी ली है। रोहित शर्मा ने कहा कि जब मैं बल्लेबाजी करने जाता हूं तो मेरे दिमाग में कुछ खास विचार, कुछ योजनाएं होती हैं, लेकिन इस सीरीज में ऐसा नहीं हो पाया।

रोहित शर्मा ने कहा कि हां बिल्कुल, आप जानते हैं सीरीज हारना, टेस्ट हारना कभी आसान नहीं होता। यह कुछ ऐसा है जो आसानी से पचने वाला नहीं है। फिर से, हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेल पाए, हम जानते हैं और हमें इसे स्वीकार करना होगा। न्यूजीलैंड ने हमसे बहुत बेहतर प्रदर्शन किया। हमने बहुत सारी गलतियां की और हमें इसे स्वीकार करना होगा। हमने बेंगलुरू और पुणे में में पर्याप्त रन नहीं बनाए और हम खेल में बहुत पीछे थे।

‘ऑस्ट्रेलिया में एक अलग तरह का खेल होने वाला है’

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आगामी (दौरा) चुनौतीपूर्ण होने वाला है. हम क्रिकेट के बारे में काफी ज्यादा बात करते हैं और समझते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में एक अलग तरह का खेल होने वाला है. सीनियर्स पर जिम्मेदारी होगी कि वह ऐसा माहौल बनाएं, जिसमें युवा खिलाड़ियों को सहजता महसूस हो। ‘फिलहाल इस फैसले पर निश्चित नहीं हूं कि मैं जा पाऊंगा या नहीं, लेकिन देखते हैं क्या होगा।

12 साल बाद घर पर..

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम की बात करें तो भारतीय टीम 12 साल से घर पर सीरीज जीत रही थी। इससे पहले टीम इंडिया को घर पर इंग्लैंड ने हराया था। यह 2012 की बात है। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज हुई थी। इसमें 2 -1 से हराया था। संक्षेप में मैच के बारे में बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। 259 रन बनाए। भारतीय टीम की बारी आती है तो 156 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी की बात करें तो 255 रन बनाए। और 358 रन का लक्ष्य दिया। मिचेल सैंटनर ने भारतीय पारी को समेट दिया।

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर 3 से 8 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया-सिंगापुर दौरे पर रहेंगे

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *