भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को 116 रनों से हराया, जेमिमा रोड्रिगेज ने जड़ा शतक

IND vs IRE ODI : भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को 116 रनों से हराया, जेमिमा रोड्रिगेज ने जड़ा शतक
IND vs IRE ODI : भारतीय महिला टीम ने दूसरे वनडे मैच में आयरलैंड को 116 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में भारत के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ने कमाल दिखाया। बता दें कि स्मृति मंधाना की कप्तानी में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने आयरलैंड को 370 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके आगे विपक्षी टीम ढेर हो गई। वहीं आयरलैंड की तरफ से कोल्टर रीली ने 80 रनों की पारी खेली। जबकि बाकी की बल्लेबाज फ्लॉप रहीं। इस वजह से टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। हार के साथ ही आयरलैंड सीरीज में भी 0-2 से पीछे हो गई।
जेमिमा रोड्रिगेज ने जड़ा शतक
टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी स्मृति मंधाना और प्रीतिका रावल ने दमदार खेल दिखाते हुए पहले विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी की। तभी स्मृति 73 रन बनाकर आउट हो गईं। फिर इसी स्कोर पर प्रीतिका भी पवैलियन लौट गईं। जिस वजह से भारत ने 156 रनों पर 2 विकेट गवा दिए थे। फिर बैटिंग करने उतरी हरलीन देओल और जेमिमा रोड्रिगेज ने ऐसी बल्लेबाजी की, जिसकी फैंस ने बहुत ही कम उम्मीद की थी। दोनों प्लेयर्स ने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और 183 रनों की पार्टनरशिप की। भारतीय टीम के लिए एक ही वनडे मैच में दो बार 150 प्लस रनों की साझेदारी हुई। जेमिमा ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाते हुए 102 रन बनाए। उनके अलावा हरलीन ने 89 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 370 रन बनाए।
भारतीय टीम ने किया कमाल
भारतीय महिला टीम ने पहली बार ऐसा किया है, जब उनके बल्लेबाजों ने एक ही ODI मैच में दो बार 150 प्लस रनों की साझेदारी की। इससे पहले दो बार ऐसा हुआ था। जब किसी महिला टीम के बल्लेबाजों ने एक ही ODI मैच में दो बार 150 प्लस की साझेदारी की हो और दोनों ही बार ऐसा ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने किया था। एक बार 1997 में पाकिस्तान के खिलाफ और एक बार साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ।
दीप्ति शर्मा ने लिए 3 विकेट
भारतीय बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी आयरलैंड को धूल चटाने में कोई कमी नहीं की। टीम के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। जबकि प्रिया मिश्रा ने 2, तितास साधू और सयाल सटघरे ने 1-1 विकेट हासिल किए। वहीं आयरलैंड की तरफ से बैटिंग करने उतरी कोल्टर रीली ने 113 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके शामिल रहे। नके अलावा सरह फोरब्स ने 38 रन बनाए। बाकी की प्लेयर्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं और पूरी टीम 50 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 254 रन ही बना सकी।
यह भी पढ़ें : तीसरी बार टला ISRO का SpaDeX मिशन, आखिर क्या है वजह, जानिए
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप