IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट आज से, सीरीज में बढ़त हासिल करने उतरा भारत
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से तीसरी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। फिलहाल, सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। इंग्लैंड ने हैदराबाद में अपना पहला टेस्ट जीता, जबकि भारत ने विशाखापत्तनम में अपना दूसरा टेस्ट जीता। अब टीम इंडिया सीरीज में जीत हासिल करने उतरी है। राजकोट में यह खेल हो रहा है।
IND vs ENG: भारत ने स्कोर 50 छुआ
भारत ने तीन विकेट पर पचास से अधिक रन बनाए हैं। टीम इंडिया को तीन झटके लगे: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और रजत पाटीदार। एंडरसन की गेंद पर रोहित को भी एल्बीडब्ल्यू ने आउट किया। लेकिन रोहित ने रिव्यू करके बताया कि गेंद बल्ले से लगकर पैड पर लगी थी। ऐसे में क्षेत्रीय अंपायर को अपना निर्णय बदलकर नॉटआउट करना पड़ा। फिलहाल रोहित 29 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि जडेजा चार रन बनाकर खेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की न्याय यात्रा आज से 2 दिन बिहार में, औरंगाबाद में करेंगे रैली
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप