IND Vs ENG: शुबमन गिल के शतक पर सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन, लोगों ने लुटाया जमकर प्यार

Share

IND Vs ENG 

इंडिया और इंग्लैंड ( IND Vs ENG ) के बीच आज का मैच काफी शानदार रहा। टेस्ट सरीज का यह जदूरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। भारत दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। पहली पारी में यश्सवी जायसवाल ने दोहरे शतक जड़ कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। इस मैच में लोगों का ध्यान आकर्षित करने में शुबमन गिल ने वो कमाल दिखा डाला है।

यह भी पढ़े: Ind Vs Eng: टीम इंग्लैंड को मिला 399 रन का लक्ष्य, शुबमन के शतक ने की ट्रोलर्स की बोलती बंद

शुबमन गिल ने लगाया शानदार शतक

इस मैच के दौरान शुबमन गिल का शानदार शतक देखने को मिला। गिल ने 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके इस खेल की अब कई लोग तारीफ भी कर रहे हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर गिल की तारीफ की है। आपको बता दें कि  गिल का शतक इसलिए भी खास है क्योंकि इससे पहले वह रन बनाने के लिए लगातार जूझ रहे थे।

सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ

मैच के दौरान शुबमन गिल के अच्छे प्रदर्शन को देखकर ट्रोलर्स की बोलती बंद हो गई है। कुछ समय पहले तक मैदान में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं देखने को मिला। लेकिन रविवार को विशाखापट्टन में खेले गए शतक ने ट्रोलर्स के मुंह पर ताला लगाने का काम किया है। इसी के साथ उनके इस प्रदर्शन की खुद सचिन तेंदुलकर ने भी तारीफ की है।  सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर सचिन तेंदुलकर भी गिल के शतक की तारीफ करते नजर आए। सचिन तेंदुलकर लिखा ‘गिल की यह पारी स्किल्स से भरी हुई थी, गिल को उनके शतक पर शुभकामनाएं (This innings by Shubman Gill was full of skill! Congratulations on a well timed 100!)।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए.हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *