IND Vs ENG: रजत पाटीदार होंगे सीरीज के दूसरे मैच में शमिल, सामने आया इंटरव्यू

IND Vs ENG
इंग्लैंड और भारत ( IND Vs ENG ) के बीच इन दिनों पांच सीरीज टेस्ट मैच जारी है। कल यानी 2 फरवरी को सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है। लेकिन मैच की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया को भड़ाझटका लग चुका है। टीम से दिग्गज प्लेयर को चोटिल होने केस कारण मैच से बाहर होना पड़ा। जिन दो खिलाड़ियों की हम बात आपसे कर रहे हैं वो और कोई नहीं के एल राहुल और रवींद्र जडेजा हैं।
यह भी पढ़े:IND Vs ENG: क्या ठीक नहीं है विराट कोहली की मां का स्वास्थ्य?, भाई ने लोगों से की यह अपील
टीम में नहीं शामिल यह दो खिलाड़ी
बारतीय टीम में अब केएल राहुल और रविंद्र जडेजा नहीं शामिल होने वाले हैं। लेकिन इन दोनों के ही नाम के अलावा रजत पाटिदार और सरफराज के नाम के कयास लगाए जा रहे हैं। इन दोनों में किसे सीरीज के दूसरे मैच में मौका मिलेगा यह सवाल अभी भी बरकरार है। लेकिन इस सवाल पर से पर्दा अब उठ चुका है। BCCI की ओर से एक आधिकारिक तौर पर वीडियो साझा की गई है।
सरफराज या फिर रजत पाटीदार
आपको बता दें कि BCCI की ओर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट के बाद लोगों को खिलाड़ियों के नाम पर एक संकेत मिल गए हैं। इस वीडियों में रजत पाटीदार में टीम में अपनी वापसी को लेकर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब फैंस द्वारा इसे लेकर ऐसे कयास लगना शुरु हो चुके कि पाटिदार के प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने के संकेत के तौर पर देख रहे हैं। अपनी ओर से फैंस ने रजत पाटीदार को बधाईयां भी देना शुरु कर दिया है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप