IND VS ENG: दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद भारत छोड़ गई इंग्लैंड टीम, जानें वजह

IND VS ENG england team left india after loosing in test series match news in hindi
Share

IND VS ENG:

भारत बनाम इंग्लैंड ( IND VS ENG) के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत से 106 रन हार जाने के बाद टीम इंग्लैंड ने एक ऐसा फैसला ले लिया जिससे यह साफ पता चलता है कि भारतीय टीम के आगे इंग्लैंड अपने घुटने टेक चुकी है। इंग्लैंड ने विशाखापट्टन में मिली हार के बाद भारत छोड़ने का फैसला किया है।

इंग्लैंड ने लिया भारत छोड़ने का फैसला

दरअसल विशाखापट्टनम में सीरीज के दूसरे मैच के दौरान इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि अभी मैच जारी है। सीरीज के तीन मैच अभी बाकी है। जिसके लिए भारत पूरी तरह से तैयार भी है। मिली जानकारी के अनुसार खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड की टीम ने भारत में रुकना उचित नहीं समझा। कुछ समय के लिए इंग्लैंड ने अबू धाबी जाने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़े:IND VS ENG: सीरीज का तीसरा मैच खेलेंगे विराट कोहली?

भारत कब लौटेगी इंग्लैंड टीम

टीम के इस फैसले के बाद से अब कई कयास लगना शुरु हो चुके हैं। कहा जा रहा है कि आखिर टीम ने ऐसा क्यों किया। लेकिन आपको बता दें सीरीज के तीसरे मैच से पहले ही इंग्लैंड भारत में वापस लौटने वाली हैं। टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी को राजकोट में खेला जाना है।

इंग्लैंड ने अभ्यास मैचों के लिए भारत जल्दी पहुंचने के बजाय अबुधाबी में एक व्यापक अनुकूलन शिविर के साथ इस बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज की तैयारी की है। सीरीज से पहले अबुधाबी शिविर के दौरान इंग्लैंड की टीम ने भारतीय स्पिनरों से निपटने के तरीकों पर काम करने में काफी समय बिताया।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *