IND Vs ENG 2nd Test Day 1: भारत ने पहले दिन बनाए 336/6 रन, इस युवा खिलाड़ी ने छुड़ा दिए इंग्लैंड के पसीने

IND Vs ENG
भारत और इंग्लैंड (IND Vs ENG) के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इस समय एक खिलाड़ी का नाम सुर्खियों में जोरों शोरों के साथ सामने आ रहा है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं मैच में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज़ यशस्वी जयस्वाल की। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करीयर का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला है।
नहीं चला गिल और रोहित का जादू
आज मुकाबले के पहले दिन की बात करे तो इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन मैच के दौरान कप्तान का प्रदर्शन अच्छा देखने को नहीं मिला। हालांकि फैंस को रोहित के आउट होने का दुख जरुर हुआ। लेकिन यशस्वी जयस्वाल ने इस मैच को अपने हाथों लेकर शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए क्रिकेट प्रेमियों का दिल रख लिया।
यह भी पढ़े: Yashasvi Jaiswal Century: यशस्वी जायसवाल का जादू, इंग्लैंड को कर डाला बेकाबू, ठोका तूफानी शतक, देखें VIDEO
इंग्लैंड के सामने इतने रन का लक्ष्य
आपको बता दें कि विशाखापट्टनम टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। यशस्वी जायसवाल शानदार शतक लगाने के बाद 179 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। उन्होंने पूरे दिन 93 ओवर बल्लेबाजी की। भारत का स्कोर दिन के खत्म होने तक 6 विकेट पर 336 रन है।
सोशल मीडिया पर खुश हुए लोग
जायस्वाल के शतक जड़ने के बाद फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। ट्विटर पर जायस्वाल का नाम इस समय काफी ट्रेंड भी कर रहा है। लोग अलग-अलग तरह से वीडियो और मीम्स शेयर कर उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि भारतीय सरजमीं पर शतक लगाने वाले 15 वें भारतीय खिलाड़ी बने यशस्वी जायस्वाल।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप