ऑस्ट्रेलिया 264 रन पर सिमटी, भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाए बल्लेबाज

IND Vs AUS CT 2025 SF : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला चल रहा है। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 264 रन पर समेट दिया है। स्पिनर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया। जानकारी के लिए बता दें कि ऑल्ट्रेलिया ने टॉस जीता। पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पारी की बात करें तो कूपर कोनोली खाता भी नहीं खोल पाए। मोहम्मद शमी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।
ट्रेविस हेड तेज गति से रन बना रहे थे। वरूण धवन ने ट्रेविस हेड का विकेट लिया। ट्रेविस हेड 39 रन पर आउट हो गए। 8 वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लग गया। जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को पवेलियन भेजा। मार्नस लाबुशेन ने महज 29 रन बना पाए, वहीं जोश इंग्लिस ने 11 रन बनाए और जडेजा ने उनका विकेट लिया। स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला। उन्होंने 73 रन बनाए। शमी ने स्टीव स्मिथ को पवेलियन का रास्ता दिखाया। ग्लेन मैक्सवेल और बेन ड्वार्शिस सस्ते में आउट हो गए।
भारतीय टीम की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग 11
कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर संघा
यह भी पढ़ें : उत्पादन और निर्यात को लेकर भी बजट में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए : PM मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप