IND vs AUS 2nd Test : भारतीय टीम एडिलेड पहुंची, होगा डे – नाइट टेस्ट मैच

Share

IND vs AUS 2nd Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज हो रही है। पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन हराया। अब दूसरा मैच एडिलेड में होगा। यहां डे नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसका मतलब है कि पिंक बॉल का इस्तेमाल होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में एडिलेड मैच खेला जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम एडिलेड पहुंच गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी गई है। बता दें कि भारतीय टीम ने कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर के खिलाफ दो दिवसीय मैच खेला था। यह वॉर्म अप मैच था। भारतीय टीम ने बड़ी जीत हासिल की। इस मैच मैं शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने 2020 में एडिलेड में मैच खेला था। टीम इंडिया 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया की बता करें तो 191 रन कर दिए थे। चलो अभी की बात करते हैं। टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट जीत जाएगी तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 से बढ़त हो जाएगी। पर्थ में रोहित शर्मा नहीं थे। अब रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी होगी। एडिलेड का मैच टफ होने वाला है।

भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.

यह भी पढ़ें : बंगाल सरकार ने झारखंड में रोका आलू निर्यात, आमने-सामने हेमंत सोरेन और ममता बनर्जी की सरकार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *