भारतीय टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए BCCI का ‘इंसेंटिव प्लान’, होगी धनवर्षा

Incentive Scheme of BCCI
Incentive Scheme of BCCI: BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने टेस्ट खिलाड़ियों के हित में एक अहम फैसला लिया है। इसके तहत टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को टेस्ट मैच फीस के अलावा भी पैसे मिलेंगे। बोर्ड की इस नई स्कीम से खिलाड़ियों पर धनवर्षा होगी। इस स्कीम की कुछ शर्तें भी बताई गई हैं।
ये शाह ने की घोषणा
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की सीरीज पर भारतीय क्रिकेट टीम ने 4-1 कब्जा कर लिया। सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैड को एक पारी और 64 रनों से मात दी। बोर्ड ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए ‘टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव योजना’ लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत भारतीय खिलाड़ियों की झोली पैसों से भर जाएगी। इस संदर्भ में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने एक्स हैंडल पर एक घोषणा की.
किया यह ट्वीट
उन्होंने लिखा, “मुझे मेन्स टीम के लिए ‘टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव योजना’ की घोषणा करके खुशी हो रही है. इसका उद्देश्य हमारे खिलाड़ियों को वित्तीय विकास और स्थिरता प्रदान करना है. 2022-23 के सीजन से ‘टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव योजना’ मान्य होगी और यह टेस्ट मैचों के लिए 15 लाख रुपये की मौजूदा मैच फीस के ऊपर एक अतिरिक्त इनाम संरचना के रूप में काम करेगी.” बता दें कि फिलहाल भारतीय खिलाड़ियों को एक टेस्ट खेलने के एवज में 15 लाख रुपये फीस के रूप में मिलते हैं। अब इसके ऊपर उन्हें इंसेंटिव भी मिलेगा.
जानिए क्या हैं नियम
इसके लिए कुछ शर्तें लागू की गई हैं। इसके अनुसार एक सीजन में 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा टेस्ट मैच (7 या उससे ज्यादा) खेलने वाले खिलाड़ियों को इंसेंटिव के तौर पर 45 लाख रुपये प्रति मैच मिलेंगे। अगर खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में नहीं है तो उसे इसके आधे यानि 22.5 लाख रुपये मिलेंगे। वहीं 50 प्रतिशत मैच (पांच-छह मैच) खेलने वाले खिलाड़ी को इस स्कीम के तहत 30 लाख रुपये प्रति मैच और प्लेइंग इलेवन में शामिल न होने पर 15 लाख रुपये प्रति मैच मिलेंगे। वहीं 50 प्रतिशत से कम(नौ मैच में से 4 मैच या उससे कम) खेलने वालों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें: IND Vs ENG: धर्मशाला टेस्ट जीत भारत ने बदला 112 साल पुराना इतिहास
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।