बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे सुपौल, कई योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

Inauguration by CM Nitish
Share

Inauguration by CM Nitish : बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सुपौल जिले के किसनपुर प्रखंड के मलाढ गांव में 493 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री ने महादलित बस्ती का दौरा करते हुए पहले से सजाए गए पोखर और स्कूल का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के बीच चेक का वितरण भी किया. सीएम के इस दौरे का उद्देश्य क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा और नई परियोजनाओं का शिलान्यास करना था, जिससे स्थानीय लोगों को आर्थिक और सामाजिक लाभ मिल सके.

वहीं, इस मौके पर उनके साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से मीडिया को पास जाने पर रोक लगाई थी.

99 योजनाओं का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुपौल 224 करोड़ रुपये की लागत से 99 योजनाओं का उद्घाटन किया और 269 करोड़ रुपये की लागत से 112 नई योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर सीएम ने भपटियाही में निर्मित रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) को जनता को समर्पित किया. इसके साथ ही मॉडल भपटियाही थाना का भी उन्होंने उद्घाटन किया. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने किसनपुर प्रखंड के मलाढ़ पंचायत में महादलित बस्ती का दौरा कर 24 स्टॉल और पोखर का निरीक्षण किया.

लोगों से सीएम नीतीश बनाए रखी दूरी

बता दें कि इन योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास करना है और इन योजनाओं के माध्यम से बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनना है. जल संसाधन और ऊर्जा से जुड़ी परियोजनाएं विशेष रूप से ग्रामीण समुदाय की जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू की गई हैं. वहीं, कार्यक्रम स्थल एवं आसपास उपस्थित जनसमूह से मुख्यमंत्री ने दूरी बनाए रखी. इस कार्यक्रम को लेकर लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई थी.

रिपोर्ट: कुणाल कुमार, संवाददाता, सुपौल, बिहार

यह भी पढ़ें : हरियाणा सरकार ने दिया सरकारी कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *