अब राजस्थान में एकतरफा प्यार ने ली जान, महिला के सीने में चाकू मारकर हत्यारा फरार

Share

राजस्थान के बांसवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है जहां एक युवक ने बर्थडे पार्टी से घर लौटती महिला के सीने में चाकू घोंप दिया।

rajasthan hatya
Share

झारखंड में एकतरफा प्यार में अंकिता नाम की लड़की को जिंदा जलाने का मामला अभी थमा नहीं है। वहीं, अंकिता की हत्या को लेकर लोगों में बहुत गुस्सा है। लोग इस मामले से उभर पाते की ऐसी ही कुछ घटना राजस्थान से भी सामने आई है। राजस्थान के  बांसवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र  का मामला है जहां एक युवक ने बर्थडे पार्टी से घर लौटती महिला के सीने में चाकू घोंप दिया। हॉस्पिटल ले जाने के दौरान महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी कई दिनों से मृतिका पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था।

तीन बच्चों की मां थी मृतिका

मृतिका का नाम शहनाज बताया जा रहा है। 15 साल पहले शहनाज की पहली शादी हुई थी, लेकिन रिश्ता ज्यादा नहीं चला। पति से मृतका शहनाज काटका के दो बेटियां हुई। दूसरे पति से मृतका का करीब 7 साल पहले निकाह हुआ, जिसके एक लड़की हुई थी।

शहनाज बांसवाड़ा के कोतवाली थाना के मुस्लिम कॉलोनी गली नंबर-6 में रहती थी। शहनाज अपनी भाभी निश्रीन काटका के साथ रिश्तेदार के यहां हुई बर्थडे पार्टी से घर लौट रही थी। यहां एक तिराहे पर पहले से बैठै आरोपी युवक मुर्तजा ने उससे पहले करीब 50 सेकंड बात की और फिर सीने पर चाकू मार दिया। चाकू लगने के बाद घायल युवती एक मकान के सामने गिर गई और आरोपी वहां से फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *