बीते 24 घंटे में 17,135 नए कोरोना के मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 4,40,67,144 पहुंची

today’s corona update: देश में कोरोना की रफ्तार थमती हुई नजर नहीं आ रही है लगातार केसों में इजाफा होता जा रहा है बीते 24 घंटों में 17,135 danger corona speed नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इससे कुल मामलों की संख्या 4,40,67,144 हो चुकी है,सक्रिय मामलों की संख्या 1,37,057 हो चुकी है, कुल रिकवरी की संख्या 4,34,03,610 हो चुकी है, वहीं मौत का आंकड़ा 5,26,477 हो चुका है, और अबतक देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2,04,84,30,732 हो चुका है।
मंगलवार की तुलना में आज के केसों में हुआ इजाफा
स्वास्थ्य मंत्रालय की जारी की गई आज की रिपोर्ट में बताया गया कि कल यानि मंगलवार के मुकाबले आज बुधवार को केसों में काफी उछाल देखने को मिला है आज करीब साढ़े तीन हज़ार ज्यादा नए मरीज़ मिले हैं। इस बीच एक्टिव केस की संख्या 137057 पर पहुंच गई है।
इन राज्यों में लगातार कोरोना के केसों में हो रहा उछाल
भारत के इन राज्यों में लगातार कोरोना के केसों में उछाल होता नजर आ रहा है सबसे पहले बात की जाए महाराष्ट्र की तो बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,886 नए मामले सामने आए हैं और 2,106 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं लेकिन इस दौरान 5 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है और सक्रिय मामले की संख्या 12,583 हो चुकी है। वहीं तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,302 नए मामले सामने आए और 1,734 मरीज ठीक भी हो चुके हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 11,796 हो चुकी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना केस में आया उछाल
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अचानक फिर तेज हो गई है पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,506 नए मामले सामने आए हैं और 771 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं और इससे अब सक्रिय मामलों की संख्या 5,006 हो चुकी है।