Other Statesबड़ी ख़बरराजनीति

PM in Kerala: ‘कांग्रेस और CPI(M) एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर’, जानें ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी

PM in Kerala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल दौरे पर हैं। केरल में पीएम मोदी पहले VSSC में नई सेमी-क्रायोजेनिक्स एकीकृत इंजन, स्टेज परीक्षण सुविधा और ट्राइसोनिक पवन सुरंग का उद्घाटन किया। इसके बाद तिरुवनंतपुरम में जनसभा को संबोधित किया।

‘BJP को डबल डिजिट में सीट देने का मन बना रहा केरल’

पीएम ने केरल की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 में केरल में भाजपा को लेकर जो आशा जगी थी वह 2024 में विश्वास में बदलती नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि 2019 में केरल ने भाजपा को डबल डिजिट में वोट दिया था, लेकिन 2024 में केरल डबल डिजिट में सीट देने का मन बना रहा है।

हर कोई कह रहा ‘अबकी बार 400 पार’- PM

पीएम मोदी ने पिछले लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि 2019 में देश नारा दे रहा था ‘फिर एक बार मोदी सरकार’, लोकिन 2024 में हर कोई कह रहा है ‘अबकी बार 400 पार’। पीएम ने कहा कि भाजपा ने कभी केरल या देश के किसी राज्य को वोट के चश्मे से नहीं देखा। जब भाजपा यहां कमजोर थी तब भी हमने केरल को मजबूत बनाने के लिए काम किया। पीएम ने सशक्त भारत का जिक्र करते हुए कहा कि गल्फ के देशों में रहने वाले साथियों ने अभी हाल में अनुभव किया है कि पहले के भारत और आज के भारत में कितना फर्क है।

https://twitter.com/i/status/1762388592146407820

मलयालम में भी दे सकेंगे नौकिरियों की परीक्षाएं

पीएम ने आज बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने पहले केरल की राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार के लगातार असहयोग के बावजूद केरल भारत सरकार की प्राथमिकता पर रहा है। पीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि भारत सरकार ने ही तय किया है कि केंद्र सरकार की सारी नौकिरियों की परीक्षाएं मलयालम समेत सभी स्थानीय भाषाओं में कराई जाएं।

‘कांग्रेस-CPI (M) एक दूसरे के BFF’

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और CPI(M) के नए गठबंधन का हाल क्या है, उनका एक ही ट्रैकरिकॉर्ड है कि कैसे उन्होंने देश को दशकों तक एक ही परिवार के कब्जे में रखा। ये लोग केरल में एक-दूसरे के दुश्मन हैं लेकिन बाकी देश में ये एक-दूसरे के BFF यानि बेस्ट फ्रेंड फॉरेवर हैं।

https://twitter.com/i/status/1762393416116191323

ये भी पढ़ें- Gaganyan Mission: VSSC पहुंचे पीएम मोदी, बोले- इस बार वक्त भी हमारा है, काउंटडाउन भी हमारा और…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button