BJP सांसद के अवैध मदरसों वाले बयान पर इमरान प्रतापगढ़ी का पलटवार कहा -“गिरिराज सिंह के होठों पर फेवीक्विक लगा दें”

imran pratapgarhi on giriraj singh madarsa remark
बिहार में नीतीश कुमार सरकार को घेरने के लिए अवैध मदरसों को लेकर दिए गए भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर अब राजनीति तेज हो चुकी है। तमाम विपक्षी नेता लगातार केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर पलटवार कर रहे है जहां अब कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने भी भाजपा सांसद के बयान पर पलटवार किया है। जहां उन्होंने कहा है कि बीजेपी को सांसद गिरिराज सिंह के होठों पर फेवीक्विक लगा देनी चाहिए।
“गिरिराज सिंह के होठों पर फेवीक्विक लगा दें” – इमरान प्रतापगढ़ी
बिहार में अवैध मदरसों पर बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि भाजपा को चाहिए कि वो गिरिराज सिंह के होठों पर फेवीक्विक लगा दें, ताकि गिरिराज सिंह ऊल-जलूल और टीवी पर आने की चाहत में बेबुनियाद बयान न दे सकें।
इमरान ने अपने बयान में आगे कहा कि भाजपा के पास ही गृह मंत्रालय है, मंत्रालय सालों से मदरसों की जांच कर रहा है। बीजेपी और गृह मंत्रालय बताए कि उन्हें क्या मिला जो बार-बार मदरसों पर सवाल खड़े किए जाते हैं।
क्या है मामला ?
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से बिहार में अवैध मस्जिदों और मदरसों को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए इन पर रोक लगाने की मांग की थी। गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में अवैध मस्जिद और अवैध मदरसों की बाढ़ हो गई है। बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में तो हालात और ज्यादा खराब होने से केवल बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश की आंतरिक सुरक्षा को भी खतरा पैदा हो गया है।
सरकार आंकड़े दिखाती है करती कुछ नहीं
महाराष्ट्र में मौलाना आजाद आर्थिक विकास मंडल का बजट 500 करोड़ करने को लेकर भी सांसद इमरान ने बयान दिया और कहा कि आप सब धोखा ना खाए ये सब सिर्फ आंकड़ों तक ही सीमित है, जमीन पर इसका कुछ असर नहीं दिखेगा। क्योंकि सरकार सिर्फ आंकड़ों को दिखाती है, काम कुछ नहीं करती है।
FOLLOW US ON – https://twitter.com/HindiKhabar