देशभर में मौसम का अलर्ट : 18 राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, जानें कहां कब बदलेगा मौसम

देशभर में मौसम का अलर्ट
IMD Weather Update : भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इराक और बांग्लादेश से आ रहे दो चक्रवातों के कारण जम्मू-कश्मीर, बिहार, पश्चिम बंगाल समेत 18 राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।
गर्मी से मिलेगी राहत, 15 मार्च तक रहेगा असर
उत्तर भारत में गर्मी ने दस्तक दे दी है, लेकिन आने वाले दिनों में मौसम बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 12 मार्च 2025 को जारी अलर्ट 15 मार्च तक प्रभावी रहेगा। पहला चक्रवात इराक से उत्तरी भारत की ओर बढ़ रहा है, जिससे दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
दूसरी ओर, बांग्लादेश से आ रहा चक्रवात पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों को प्रभावित करेगा, जिससे पूर्वोत्तर भारत और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना है।
उत्तर भारत में बर्फबारी और बारिश का अनुमान
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 15 मार्च तक भारी बर्फबारी, बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।
पंजाब और हरियाणा में 12 और 13 मार्च को बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश हो सकती है, जबकि राजस्थान में 13 से 15 मार्च तक मौसम खराब रहने की संभावना है।
बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अरुणाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना है।
दक्षिण भारत में भी अलर्ट जारी
तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। जरूरत पड़ने पर स्कूल और कॉलेज बंद किए जा सकते हैं।
तेज हवाओं और बाढ़ का खतरा, मछुआरों को चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी तट पर सबसे भारी बारिश हो सकती है, जहां हवा की गति 60 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है। अधिकारियों को बाढ़, बिजली कटौती और बुनियादी ढांचे को संभावित नुकसान के लिए तैयार रहने को कहा गया है। साथ ही मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है।
IMD के अनुसार, 15 मार्च के बाद चक्रवाती स्थिति कमजोर पड़ सकती है, लेकिन कुछ इलाकों में बारिश जारी रह सकती है
यह भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की इजाजत, ASI को दिए खास निर्देश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप