ICC TEST RANKING: मंयक अग्रवाल और एजाज ने लगाई लंबी छलांग, अश्विन को भी फायदा, जड़ेजा दो पायदान लुढ़के

Share

ICC ने जारी की टेस्ट रैंकिंग

अश्विन पहुंचे दूसरे पायदान पर

मंयक अग्रवाल पहुंचे 11वें पायदान पर

नोएडा: बुधवार को ICC ने टेस्ट खिलाड़ियों की रैंकिगं जारी की है. जिसमें भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल और कीवि स्पिनर एजाज पटेल को काफी फायदा हुआ है, दोनों ने लंबी छलांग लगाई है. भारतीय आलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को भी फायदा हुआ है. उन्होंने टॉप-2 में जगह बनाई है, जबकि रवीन्द्र जड़ेजा को दो पायदान का नुकसान हुआ है.

मयंक ने लगाई 31 पायदान की छलांग

मुंबई टेस्ट मैच में शतकीय और अर्द्धशतकीय पारी खेलकर मंयक अग्रवाल को 31 पायदान का फायदा हुआ है. अब मंयक अग्रवाल 11वें पायदान पर पहुंच गए है. मंयक का बेस्ट रैंकिंग 10 रही है. मयंक को यह फायदा न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में खेली गई 150 और 62 रनों की पारी के कारण हुआ है. यह मैच भारत ने जीता था. बाकी टॉप-5 में उथल-पुथल नहीं हुई. इंग्लिश कप्तान जो रूट टॉप पर काबिज हैं, जबकि रोहित शर्मा 5वें और विराट कोहली छठे नंबर पर हैं.

एजाज की छलांग और सिराज को फायदा

इसी मैच में न्यूजीलैंड के ओपनर एजाज पटेल ने पहली पारी में सभी 10 विकेट अपने नाम किए थे. जबकि दूसरी पारी में 4 विकेट झटके थे. इस ऐतिहासिक गेंदबाजी के चलते उन्हें 24 पायदान का फायदा हुआ है. इस लंबी छलांग के साथ यह कीवी स्पिनर अब 38वें नंबर पर पहुंच गया है. वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी 6 पायदान का लाभ हुआ है और अब सिराज 41वें नंबर पर आ गए है.

गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया का कब्जा

गेंदबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस अभी टॉप पर काबिज हैं. जबकि भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोस हेजलवुड एक पायदान चढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

ऑलराउंडर्स में मची उथल-पुथल

टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग के टॉप-5 में काफी उथल-पुथल देखने को मिली है. वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर टॉप पर बरकरार हैं, लेकिन भारतीय स्पिनर अश्विन दूसरे स्थान पर पहुंच गए है. वहीं, रवींद्र जडेजा को दो पायदान का नुकसान झेलना पड़ा और वे चौथे नंबर पर खिसक गए हैं. करीब 5 महीने बाद मैदान पर लौटे इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को एक पायदान का फायदा हुआ है वह तीसरे नंबर पर जगह बनाने में कामयाब हुए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *