ICAE: PM मोदी आज करेंगे कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें सम्मेलन का उद्घाटन

ICAE: PM मोदी आज करेंगे कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें सम्मेलन का उद्घाटन

Share

ICAE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी 3 अगस्त को कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीएई) का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि देश में इस सम्मेलन का आयोजन 65 साल के बाद हो रहा है। इस समारोह में डिजिटल कृषि और सतत कृषि-खाद्य प्रणालियों का दर्शाया जाएगा. जिसका उद्देश्य अनुसंधान संस्थानों और विश्वविद्यालयों के बीच साझेदारी को मजबूत करना, राष्ट्रीय और वैश्विक दोनों स्तरों पर नीति निर्माण को प्रभावित करना और डिजिटल कृषि और टिकाऊ कृषि-खाद्य प्रणालियों में प्रगति समेत भारत की कृषि प्रगति को दर्शाना है.

75 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे हिस्सा

बता दें कि इस सम्मेलन का विषय टिकाऊ कृषि-खाद्य प्रणालियों के लिए परिवर्तन है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, सम्मेलन में करीब 75 देशों के 1,000 प्रतिनिधि भाग लेंगे. सम्मेलन वैश्विक कृषि चुनौतियों के लिए भारत के सक्रिय दृष्टिकोण को रेखांकित करेगा.

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक संसाधनों का क्षरण, बढ़ती उत्पादन लागत और संघर्ष जैसी वैश्विक चुनौतियों को देखते हुए टिकाऊ कृषि की तत्काल आवश्यकता से निपटना है. आईसीएई-2024 युवा शोधकर्ताओं और अग्रणी पेशेवरों के लिए अपने काम को प्रस्तुत करने और वैश्विक साथियों के साथ नेटवर्क बनाने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा। 

ये भी पढ़ें- Delhi : मयूर विहार में नाले में गिरने से मां-बेटे की मौत के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *