इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज : बीमारी की गंभीरता के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं लक्षण

IBD
Share

IBD : इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज (आईबीडी) पाचन से संबंधित एक बीमारी है. इस बीमारी से पीड़ित मरीज को थकान, दस्त, ऐंठन, पेट में दर्द और पाचन से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं. इस बीमारी के चलते लंबे समय तक आंतों में सूजन की समस्या हो सकती है.

बीएमजे मेडिकल जर्नल में छपे इसी से संबंधित एक अध्ययन के मुताबिक यदि हम समय रहते अपने आहार में बदलाव करें तो इस बीमारी से बच सकते हैं. बताया गया कि यदि किसी व्यक्ति का इम्यून सिस्टम कमजोर है तो इसे इस बीमारी का खतरा थोड़ा ज्यादा हो सकता है. एक अध्ययन के मुताबिक पुरुषों में इस बीमारी का खतरा अधिक है. डॉक्टर्स के अनुसार आंतों में सूजन के स्थान और बीमारी की गंभीरता के आधार पर इसके लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं. इसमें दस्त की समस्या, मल से रक्त आना, ठीक से शौच न हो पाना, पेट में ऐंठन, वजन का घटना या रक्त की अल्पता जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं. यह लक्षण बीमारी के आधार पर भिन्न भिन्न हो सकते हैं.

जानकारों की मानें तो शौच की सामान्य आदत में यदि व्यक्ति लगातार बदलाव महसूस करता है तो उसे चिकित्सकीय परामर्श अवश्य लेना चाहिए. कई बार इस बीमारी के चलते शरीर में अन्य दिक्कत भी होती हैं. इस बीमारी को बढ़ाने वाले कारकों में आहार और तनाव भी हैं. वहीं यदि परिवार में किसी अन्य व्यक्ति को इस तरह की परेशानी रही हो तो उस परिवार में अन्य किसी सदस्य को इस समस्या के होने के खतरा बना रहता है.

एक अध्य्यन के मुताबिक विशेषज्ञों का कहना है कि इस बीमारी से पीड़ित मरीजों को लौ फेट भोजन करना चाहिए. अंडे का सेवन इस बीमारी में फायदेमंद है. वहीं अधिक मात्रा में वसा युक्त खाद्य पदार्थों से सेवन से परहेज करना चाहिए. ऐसे रोगियों के लिए हाई फाइबर डाइट भी उचित नहीं है. वहीं रोगी को कैल्शियम वाले खाद्य पदार्थों के सेवन से भी बचने की सलाह दी जाती है.

डिस्क्लेमर- यह कुछ अध्ययनों के आधार पर संकलित की गई एक सामान्य जानकारी है. इस रोग के बारे में अधिक जानने के लिए या किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या होने पर चिकित्सकीय परामर्श आवश्यक है.

यह भी पढ़ें : Punjab : CM मान ने दीनानगर में 51.74 करोड़ रुपये की लागत से बने ओवर ब्रिज का किया उद्घाटन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप