इंसानियत हुई शर्मसार! मौत के बाद भी बलात्कार का डर, बहू – बेटी की कब्र पर मजबूरी में परिजन कर रहे पहरेदारी

Share

पाकिस्तान: इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीर दुनिया के सामनें आई है। यहां के लोग परिजनों को अपनी मृत बहू बेटियों की कब्र पर ताला लगाने के लिये मज़बूर होना पड़ रहा है। आपको इसकी वजह बताएँ तो ये है कि वो अपनी मृत बेटियों को रेप से बचाने के लिए ये सब कर रहे है।

पाकिस्तान में हवस के जिहादियों ने यौन सुख के लिए ऐसा तरीक़ा आज़माया है की उसने पूरी मानवता और इंसानियत को शर्मसार करके रख दिया है। हवस में अंधे हुए विकृत मानसिकता के कुछ अज्ञात लोगों ने कुछ ही दिन पहले ही दफनाई गई महिला का शव निकालकर उसके साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद से परिजन अपनी घर की महिलाओं की कब्र पर लोहे का गेट चढ़कर उसपर ताला लगा लगा रहे है।

आपको बता दें, वहीं कुछ लोग अपनी बहू बेटियों के शव को दरिंदगी से बचाने के लिए दफ़्न करते समय ज्यादा से ज्यादा नामक का उपयोग कर रहे है। जिससे कि शव जल्द से जल्द गल जाए।

इन शहरों में मामला सामनें आया

महिला शवों के साथ दरिंदगी के मामले कराची सहित कई अन्य शहरों से सामने आ चुके हैं। अभी हाल की बात करे तो कुछ समय पहले सिंध प्रांत के एक गांव में 14 साल की एक लड़की के शव के साथ एक दरिंदे ने रेप किया था। उससे पहले एक आरोपी ने एक महिला के को कब्र से निकाल कर दरिंदगी को अंजाम दिया था। जिसके बाद हवस के जिहादी दरिंदों की शैतानी करतूत से अपनी जवान बहु बेटियों के शव को बचाने के लिए लोग रात-रात भर पहरेदारी भी कर रहे है।

इस विचारधारा को जिम्मेदार ठहरा रहे लोग

वहीं इस तरह के मामलों के लिए “द कर्स ऑफ गॉड, व्हाई आई लेफ्ट इस्लाम” बुक की राइटर हारिस सुल्तान ने कट्टरपंथी इस्लामवादी विचारधारा को दोषी ठहराया हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “पाकिस्तान ने इतना यौन कुंठित समाज को तैयार किया है कि लोग अब अपनी बेटियों की कब्र पर ताले लगा रहे हैं, ताकि उनका बलात्कार न हो। जब आप बुर्के को बलात्कार से जोड़ते हैं, तो यह आपके पीछे-पीछे कब्र तक जाता है।

वहीं डेली टाइम्स की रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। डेली टाइम्स के अनुसार पाकिस्तान में नेक्रोफिलिया (मारे हुए लोगों से सेक्स) के मामले बढ़ रहे हैं। डेली टाइम्स के अनुसार पाकिस्तान में मरे हुए लोगों के साथ यौन संबंध की घटनाओं में लगातार इजाफा होते जा रहा है और इसी रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में हर दो घंटे में एक महिला के साथ रेप का मामला भी सामने आ रहा है।

ये भी पढ़ें: ‘कुछ लोग हमारे पोस्ट को भड़काऊ आंदोलन बनाना चाहते हैं’: बजरंग पुनिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *