Advertisement

Amitabh Bachchan 80 की उम्र में भी अपनी एनर्जी को कैसे रखते हैं बरकरार, बताया सीक्रेट राज…

अमिताभ बच्चन ने बताया अपनी एनर्जी का राज

अमिताभ बच्चन ने बताया अपनी एनर्जी का राज

Share
Advertisement

Big B Health: 80 साल के उम्र मे भी बिग बी एनर्जी से भरपूर नजर आते हैं, जिसे लेकर लोग अक्सर उनसे ये सवाल पूछते हुए नजर आते हैं कि 80 साल की उम्र में भी उनकी एनर्जी के पीछे का राज क्या है। अमिताभ बच्चन ने अपनी सुपरफास्ट एनर्जी के पीछे का राज शेयर किया है।

Advertisement

70 के दशक में अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने जंजीर,दीवार,शोले जैसी कई दमदार फिल्में देकर बॉलीवुड की दुनिया में बहुत बड़ा योगदान दिया और आज भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं। काम के प्रति लगाव में उनकी उम्र कभी आड़े नहीं आती। 80 साल की उम्र में भी बिग बी एनर्जी से भरपूर नजर आते हैं। अब अमिताभ ने 80 साल की उम्र में भी अपनी सुपरफास्ट एनर्जी के पीछे का राज शेयर किया है।

अमिताभ बच्चन ने केबीसी 15 में बताया अपनी एनर्जी का राज

31 अगस्त, 2023 को अपने ब्लॉग पर बिग बी ने अपने क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 के दौरान कई चीजों के बारे में बात की। उन्होंने चर्चा की कि कैसे लोग उनकी ऊर्जा से आश्चर्यचकित रह जाते हैं और अक्सर उससे उसी के बारे में पूछते हैं। अभिनेता ने उन्हें इस तरह से बड़ा करने का श्रेय अपने माता-पिता, हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन को दिया, जिस तरह से वह अब हैं।

बिग बी ने कहा “हां, मैं केबीसी के सेट पर दौड़ता हूं.. दर्शक मुझसे पूछते हैं कि मैं ऐसा क्यों करता हूं.. मैं कहता हूं कि मुझे ऐसा करने का मन करता है इसलिए मैं ऐसा करता हूं.. वे मुझसे कहते हैं कि हमें आपकी ऊर्जा का रहस्य जानने की जरूरत है.. मैं उन्हें बताता हूं मेरे पास कोई रहस्य नहीं है, मैं ऐसा ही पैदा हुआ था और अगर आपको जानना है तो आपको उनसे पूछना होगा जिन्होंने मुझे बनाया।

दोबारा जन्म मिलने पर क्या चाहते हैं बिग बी

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा मैं अब भी मुस्कुराता हूं..साथ ही ये भी कहा कि उन्हें दोबारा जन्म मिलता है तो वह उन फैंस और स्टारडम को नहीं चाहेंगे जो उन्हें इतने वर्षों से मिला है। इस स्टारडम को न चाहकर वह अपने माता-पिता हरिवंश और तेजी बच्चन के बेटे के रुप में जन्म लेना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें: Jawan Trailer: ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर’…शाहरुख खान ने किसके लिए कही ये बात…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *