फैंस को बड़ा झटका ! ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में जेठालाल ने लिया ब्रेक

जेठालाल, दिलीप जोशी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो हर घर की जान है पिछले 15 सालों से इस शो ने लोगों का हसाने का काम किया है। लेकिन जब इस शो के किसी किरदार के ना होने की खबर आती है तो फैंस का दिल बैठ जाता है। खबर है कि शो का मैन केरेक्टर अब शो से ब्रेक ले रहे हैं। जी हां वो कोई और नहीं बल्कि जेठालाल है। सभी के फेवरेट जेठालाल शो में कुछ समय के लिए नजर नहीं आएंगे।
हालांकि इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है लेकिन खबर है कि जेठालाल यानी दिलीप जोशी परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जा रह हैं और शो के लटेस्ट एपिसोड में भी उन्हें इंदौर जाते हुए दिखाया जा रहा है। उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग कर ली है और अब कुछ समय तक वो शो में नहीं दिखेंगे। शो में इन दिनों गणेश उत्सव स्पेशल एपिसोड दिखाया जा रहा है। जिसमें जेठालाल बप्पा के स्वागत के बाद इंदौर रवाना हो गए हैं। इस तरह अब साफ है कि वो शो में कुछ समय के लिए नहीं दिखेंगे।
ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: उज्जैन में 12 साल की बच्ची से हैवानियत, सामने आया CCTV Footage