वडोदरा में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की जलकर मौत

Share

वडोदरा में एक ट्रक और टेंकर के आपस में टकराने से भीषण हादसा हुआ। इस दुर्घटना में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। गाड़ियों की टक्कर होते ही आग लग गई। जिसके कारण सड़क पर लोग इधर-उधर भागने लगे। भीड़ और हलचल के कारण ट्रक ड्राईवर और क्लीनर गाड़ी से नहीं निकल पाए और उनकी मौत हो गई।

ऐसे हुआ हादसा

वडोदरा के पादरा-जंबुसर हाईवे पर आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यह हादसा अभोर गांव के पास सुबह-सुबह घटित हुआ। जहां एक ट्रक की टेंकर से भीड़ंत हो गई। दरअसल, यह हादसा टेंकर ड्राईवर के संतुलन खो देने का कारण हुआ है। गाड़ी के असंतुलित होते ही वह सड़क के दूसरी साइड पर खड़े ट्रक से टकरा गई। गाड़ियों के टक्कर होते ही आग लग गई जिसके डर से सड़क पर खड़े लोगो में हडकंप मच गया। आग के कारण ट्रक का ड्राईवर और क्लीनर अपनी जान नही बचा सके और उनकी जलकर मौत हो गई।

इस घटना के होते ही राहगीरों की भीड़ लग गई। लोगो ने इस दुर्घटना की सूचना दमकल व पुलिस की टीम को दी। जिसके बाद दोनों फौरन दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई। दमकल टीम ने वाटर कैनन का प्रयोग कर आग बुझाई, जिसके बाद ट्रक और टैंकर से क्लीनर व चालक के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई कर रही है। पुलिस तीनों शवों की पहचान करने की कोशिश कर रही है, ताकि उनके परिजनों को सूचित किया जा सके।

ये भी पढ़ें: Gujarat: ‘गूगल से छात्रों को आंकड़े मिल सकते हैं पर…’ शिक्षक सम्मेलन में PM मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *