मेरठ के सरधना में सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब घर में घुसकर कुछ युवकों ने अपने बहन के प्रेमी की गोली मारकर हत्या (Honor Killing) कर दी और बीच बचाव में आई बहन की भी गर्दन पर भी चाकू से वार कर दिए। जिसके बाद बहन भी लहूलुहान होकर फर्श पर गिर गई। युवकों ने पहले बहन के प्रेमी को गोली मारी उसके बाद इतने से भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने युवक की गर्दन रेत कर हत्या कर दी। युवक की हत्या की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
भाइयों ने बहन के प्रेमी की गर्दन काटकर की हत्या
सूचना पर सरधना पुलिस और एसपी देहात केशव कुमार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। मरने वाला युवक संगीत सोम सेना के प्रदेश अध्यक्ष सचिन खटीक का ममेरा भाई था। पड़ोस की रहने वाली लड़की के भाइयों ने यह घटना की है। लड़की की हालत गंभीर (Honor Killing) है। जिसे अस्पताल ले जाया गया है। बता दें मेरठ के सरधना कस्बे के गढ़ी खटीकान मोहल्ला निवासी जैकी आठ दिन पहले पड़ोस की रहने वाली युवती आंचल को ले गया था। जिसके बाद युवती के परिवार को पता चला की दोनों ने लव मैरिज कर ली। जिसके बाद से लड़की पक्ष के लोग धमकी देते थे। सुबह सुबह लड़की के परिजनों ने जैकी को पहले उसके घर में घुसकर पीटा, उसके बाद सीने से सटाकर गोली मारी।
बहन को भी मारा चाकू
खून से लथपथ जैकी जमीन पर गिर पड़ा इतने पर भी युवती के भाइयों का गुस्सा शांत नहीं हुआ इसके बाद कातिलों ने जैकी की चाकू से गर्दन काट दी। जैकी की हत्या करने वाले युवती के भाइयों ने युवती की गर्दन पर भी चाकू से वार कर दिए जिसके बाद युवती भी घायल होकर फर्श पर गिर गई। बचाव में आए जैकी के परिजन भी घायल हो गए। युवक की हत्या की सूचना पर मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। घटना के बाद हत्या करने वाले फरार हो गए।
एसपी देहात केशव कुमार ने मामले की जांच के दिए आदेश
मामलें की गंभीरता को भापते हुए एसपी देहात केशव कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच के आदेश दिए। पुलिस ने जैकी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जबकि घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।