MP: गृह मंत्री ने हरी झंडी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को किया रवाना

दतिया: मध्यप्रदेश के दतिया के बसई इलाके में कोरबा बिलासपुर अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का स्थाई स्टॉपेज होगा। वसई रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के प्रबंधक आशुतोष जी के साथ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णों का आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि दोनों राजधानियों को जोड़ने वाली यह ट्रेन जनता के लिए उपयोगी साबित होगी। बसई इलाके के लोग भी अब सीधे राजधानी भोपाल और दिल्ली का सफर तय कर सकेंगे।
उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल प्रबंधक आशुतोष जी ने भी मध्य प्रदेश के गृहमंत्री का आभार जताते हुए बसई रेलवे स्टेशन को सर्व सुविधा युक्त बनाने का वादा किया। शुभारंभ कार्यक्रम में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बसई की जनता ने आत्मीय स्वागत किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और रेल मंडल के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़े: MP: आरक्षण को लेकर करणी सेना v/s भीम आर्मी आमने सामने, भाजपा की बढ़ी मुश्किलें