Buxer DTO: दो घंटे में जुर्माने के तौर पर वसूले 94000 रुपये

Buxer DTO
Buxer DTO: बक्सर में परिवहन विभाग ने दो घंटे में वाहनों से 94000 रुपये का जुर्माना वसूला। यह कार्रवाई रात के समय की गई। इस दौरान वाहन चैकिंग के दौरान कई वाहनों को रोका गया। इस दौरान वाहनों में कागजात संबंधी कई अनियमितताएं पाई गईं। इसके एवज में उनका चालान किया गया।
Buxer DTO: कई वाहन संबंधी दस्तावेजों की जांच
पर्व-त्यौहारों के मद्देनजर जिला परिवहन पदाधिकारी(DTO), बक्सर, संजय कुमार ने गोलंबर क्षेत्र में रात्रि को विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने टैक्स डिफॉल्टर्स, ओवरलोडेड, परमिट, प्रदूषण प्रमाणपत्र, लाइसेंस, सवारी गाड़ी में क्षमता से अधिक यात्री बैठाने व वाहन संबंधी अन्य कागजातों की जांच की। जांच के दौरान डीटीओ ने कई वाहनों के कागजातों सही नहीं पाया और उन वाहनों से 94000 रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला।
Buxer DTO: क्षमता अनुरूप माल ढोने और सवारी बैठाने को कहा
बता दें कि यह जुर्माना लगभग दो घंटे के अंदर कई वाहनों से वसूला गया त्योहारों के अवसर पर लोग बड़ी संख्या में बसों की यात्रा करते हुए अपने गंतव्य स्थान पर जाते हैं ऐसे में वे सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच पाएं इसे लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी ने क्षमता अनुसार ट्रैकों पर माल लोड करने का निर्देश दिए. मौके पर उन्होंने कहा कि सभी वाहन स्वामी/चालक वैद्य दस्तावेज के साथ वाहन का परिचालन करें। वर्ना उन पर कानूनी रूप से कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टः धीरज कुमार, संवाददाता, बक्सर, बिहार
ये भी पढ़ें: अवैध संबंधों का शकः पति ने पत्नी को चाकू से गोदकर मार डाला