Himachal Weather: 4 फरवरी तक खराब रहेगा मौसम, 7 जिलों में भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में आज से मौसम बदलने की पूरी संभावना है। प्रदेश में मंगलवार (30 जनवरी) रात से पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश कर रहा है जिसके चलते मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट शिमला के सात जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों के लिए है। मैदानी और मध्यवर्ती इलाकों में भी बारिश की पूरी संभावना जताई है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए 4 फरवरी तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान लगाया है।
Himachal Weather: दिसंबर-जनवरी माह में बने रहे सूखे जैसे हालात
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार रात से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश कर रहा है जिसके चलते मैदानी व मध्यवर्ति क्षेत्रों में बारिश जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना है। जिला चंबा,कुल्लू ,लाहौल स्पीति, मंडी, किन्नौर, कांगडा, शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना है जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दिसंबर और जनवरी में प्रदेश में माइन्स 99 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है।
लाहौल स्पीति में तापमान सबसे कम
संदीप शर्मा ने कहा कि तापमान सामान्य बने हुए हैं। बीते 24 घण्टों के दौरान न्यनतम तापमान सबसे कम लाहौल स्पीति में -4.9 दर्ज किया गया है। कल्पा व संधू में भी तापमान शून्य से नीचे बने हुए हैं शिमला में 4.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज़ की गई है।
रिपोर्ट- योगराज शर्मा (शिमला)
ये भी पढ़ें- Ambedkar nagar: किन्नर बन घर में घुसे, रुपये और गहने छीने
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर एप