महुआ मोइत्रा की याचिका पर SC में आज सुनवाई, क्या फिर होगी संसद में वापसी ?

पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता पिछले हफ्ते रद्द कर दी गई थी। जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज सुनवाई है। जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली बेंच मामले की सुनवाई करेगी। मोइत्रा ने बुधवार को अपनी याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई करने का अनुरोध किया था। भारत के न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने आश्वासन दिया था कि शीर्ष अदालत तत्काल सूचीबद्ध करने के अनुरोध पर विचार करेगी।
मोइत्रा ने उनके निष्कासन की सिफारिश करने वाली लोकसभा की आचार समिति पर पर्याप्त सबूत के बिना फैसले लेने और मनमानी का आरोप लगाया है। महुआ मोइत्रा ने अपनी याचिका में अयोग्यता को चुनौती देने के साथ आचार समिति के निष्कर्षों पर चर्चा के दौरान लोकसभा में खुद का बचाव करने की अनुमति नहीं दिए जाने की बात कही है।
गौरतलब है कि लोकसभा सदस्यता छीने जाने के खिलाफ महुआ मोइत्रा ने सोमवार को ही सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कैश के बदले सवाल मामले में घिरने और आचार समिति की तरफ से लोकसभा में रिपोर्ट रखे जाने के बाद सदन के अध्यक्ष ने उन्हें निष्कसित कर दिया था। इसी के खिलाफ टीएमसी सांसद सर्वोच्च न्यायालय पहुंचीं हैं।
ये भी पढ़ें:Dunki Promotion: बेटी सुहाना के साथ साईं बाबा के दरबार में पहुंचे शाहरुख खान