Advertisement

2.2 करोड़ वैक्सीन डोज का रिकार्ड, केन्द्रीय मंत्री ने कहा- विपक्षी दल गलत सूचना फैला रहे थे इस कारण लोगों में वैक्सीन को लेकर थी हिचकिचाहट

Share
Advertisement

नई दिल्ली: शुक्रवार को भारत में शाम 7:00 बजे तक 2.2 करोड़ से अधिक कोविड -19 वैक्सीन के खुराक लगे। बता दें ऐसा पहली बार हुआ है जब एक ही दिन में दो करोड़ से अधिक टीके लगाए गये हों।

Advertisement

केंन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय ने ट्वीटर पर लिखा, वैक्सीन सेवा को चरितार्थ करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों एवं देशवासियों की तरफ़ से प्रधानमंत्री जी को उपहार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर आज भारत ने नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक दिन में 2 करोड़ टीके लगाने का ऐतिहासिक आँकड़ा पार किया है’।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘शुरुआत में हम एक दिन में 40 लाख डोज दे रहे थे। हम तब इसे 1 करोड़ दैनिक खुराक तक ले आए थे और आज हम दोपहर 3 बजे तक 1.35 करोड़ खुराक को छू चुके थे। विपक्षी दल गलत सूचना फैला रहे थे जिसके कारण लोगों में वैक्सीन को लेकर हिचकिचाहट थी। यह वास्तविक खुशी की बात है कि हम बड़ी संख्या में वैक्सीन का निर्माण कर रहे हैं। टीकाकरण अभियान अब परिपक्वता पर पहुंच गया है’।

बीएमसी का दावा

बता दें भारत में पिछले 24 घंटों में 34,403 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गए, जो कल की तुलना में 12.5 प्रतिशत अधिक है। वहीं मुंबई में बीएमसी ने बताया कि बीएमसी क्षेत्राधिकार में आयोजित पांचवें सेरो-सर्वेक्षण के मुख्य निष्कर्षों की घोषणा की गई है। COVID19 के एंटीबॉडी 86.64% मुंबईकरों में पाए गए हैं। 90.26% लोगों में एंटीबॉडी पाए गए हैं जिन्हें पूर्ण या आंशिक रूप से टीका लगाया गया था। इसके साथ 79.86% लोगों एंटीबॉडी पाए गए जिन्होंने टीकों का एक भी डोज नही लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें