Advertisement

सरकार ने बॉर्नविटा सहित कई प्रोडक्ट को ‘हेल्थ ड्रिंक’ की कैटेगरी से हटाने का दिया आदेश

Bournvita

Bournvita

Share
Advertisement

Bournvita: बॉर्नविटा नाम से हर कोई वाकिफ होगा। बच्चों का यह पसंदीदा ड्रिंक माना जाता है। लेकिन अब इसको लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार के अनुसार अब बॉर्नविटा को हेल्थ ड्रिंक नहीं माना जाएगा। कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट को अपने प्लेटफार्म से बॉर्नविटा को ड्रिंक और बेवरेज की हेल्थ ड्रिंक की कैटेगरी से हटाने के लिए कहा गया है।

Advertisement

वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय ने ई-कॉमर्स कंपनियों को एडवाइजरी जारी कर उन्हें अपने पोर्टल और प्लेटफॉर्म्स पर बोर्नविटा समेत सभी ड्रिंक्स और बेवरेज को ‘हेल्थ ड्रिंक्स’ की श्रेणी से हटाने का निर्देश दिया है। 10 अप्रैल को जारी अधिसूचना में मंत्रालय ने कहा, “राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने सीआरपीसी अधिनियम 2005 की धारा 14 के तहत अपनी जांच के बाद निष्कर्ष निकाला है कि देश में खाद्य कानूनों के तहत कोई भी ड्रिंक  ‘स्वास्थ्य पेय’ या हेल्थ ड्रिंक्स के रूप में परिभाषित नहीं है।” 

इन पेय पदार्थ के लिए भी जारी किया था आदेश 

Bournvita: इस महीने की शुरुआत में भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को डेयरी, अनाज या माल्ट बेस्‍ड पेय पदार्थों को ‘हेल्‍थ ड्रिंक्‍स’ या ‘एनर्जी ड्रिंक्‍स’ के रूप में लेबल नहीं करने का निर्देश दिया था। ऐसा इसलिए है क्योंकि ‘हेल्‍थ ड्रिंक्‍स’ शब्द को देश के खाद्य कानूनों में परिभाषित नहीं किया गया है और ‘एनर्जी ड्रिंक्‍स’ कानूनों के तहत विशेष रूप से कार्बोनेटेड और नॉन-कार्बोनेटेड दोनों तरह के सुगंधित वाटर बेस्‍ड ड्रिंक्‍स के तौर पर माना जाता है।

क्‍यों सरकार ने जारी किया ऐसा आदेश? 

Bournvita: FSSAI ने ई-कॉमर्स साइटों को आगाह किया कि गलत शब्दों का इस्तेमाल कस्‍टमर्स को गुमराह कर सकता है। इसलिए, इसने सभी ई-कॉमर्स फूड बिजनेस ऑपरेटर्स (FBO) को ऐसे पेय पदार्थों को ‘हेल्थ ड्रिंक्स/एनर्जी ड्रिंक्स’ कैटेगरी से हटाकर या अलग करके सुधार करने की सलाह दी। FSSAI ने कहा कि एफएसएस नियम के तहत हेल्‍थ ड्रिंक्‍स नाम जैसी कोई चीज ही नहीं है।

एनर्जी ड्रिंक और स्‍पोर्ट्स ड्रिंक मार्केट का साइज इतना 

नियामक संस्‍था ने कहा कि इन निर्देश का उद्देश्‍य सुधारात्‍मक कार्रवाई के जरिए प्रोडक्‍स के नेचर और क्‍वालिटी में स्‍पष्‍टता और सुधार बढ़ाना है. ताकि ग्राहकों तक कोई भ्रामक जानकारी नहीं पहुंच सके और लोग एक अच्‍छा विकल्‍प चुन सकें. एक मार्केट स्‍टडी के मुताबिक, मौजूदा एनर्जी ड्रिंक और स्‍पोर्ट्स ड्रिंक मार्केट का साइज 4.7 अरब डॉलर है और 2028 तक 5.71 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़ने की उम्‍मीद है।

ये भी पढ़ें: कैराना में पलायन को मजबूर करने वालों का धरती से पलायन कराया: CM योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *