पीएम मोदी आज शाम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए से औषधि क्षेत्र के पहले ग्लोबल इनोवेशन समिट का करेंगे शुभारंभ

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे दवा क्षेत्र के पहले वैश्विक नवाचार शिखर सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल होकर इसका उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया भी मौजूद रहेंगे।
दरअसल, यह शिखर सम्मेलन एक अनूठी पहल है जिसका उद्देश्य दवा उद्योग से जुड़े सरकारी क्षेत्र और उद्योग जगत के प्रमुख भारतीय तथा अंतर्राष्ट्रीय हितधारकों, शिक्षाविदों, निवेशकों और दवा उद्योग से जुड़े तमाम शोधकर्ताओं को एक साथ लाना है।
इसके साथ ही इस सम्मेलन विभिन्न प्राथमिकताओं के साथ-साथ फार्मास्युटिकल उद्योग में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। यह शिखर सम्मेलन भारतीय दवा उद्योग में अपार विकास क्षमता के साथ उपलब्ध अवसरों को भी उजागर करेगा।
मालूम हो कि इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में 12 सत्र होंगे और देश विदेश के 40 से भी अधिक वक्ता दवा उद्योग से जुड़े कानूनों, नवाचार के लिए वित्तीय व्यवस्था, उद्योग और शिक्षा जगत में सहयोग तथा नवाचार से जुड़़ी बुनियादी ढांचागत सुविधाओं सहित कई विषयों पर चर्चा करेंगे।
इसके अलावा, सम्मेलन में फार्मास्युटिकल उद्योग के प्रमुख प्रतिनिधि, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जॉन हॉपकिंस इंस्टीट्यूट, आईआईएम अहमदाबाद और भारत और विदेशों के अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के अधिकारी, निवेशक और शोधकर्ता शामिल होंगे।