Coronavirus Update: देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,041 नए मामले सामने आए, 276 मरीजों की हुई मौत

नई दिल्ली: देश में अब कोरोना वायरस महामारी के बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे है। साथ ही वहीं दूसरी ओर देशभर में तेजी से चल रहे राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान (National Immunization Campaign) के अंतर्गत अब तक 86 करोड़ 01 लाख 59 हजार 011 कोरोना के टीके लगाए जा चुके है। साथ ही बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 26,041 नए मामले सामने आए है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 276 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है।
कोरोना महामारी से 276 लोगों की मौत
मालूम हो कि, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कुल 29 हजार 621 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर अब 3 करोड़ 29 लाख 31 हजार 972 हो गई है। जबकि, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 2 लाख 99 हजार 620 हो गए हैं।
कोरोना वायरस के आंकड़े
जानकारी के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि, देश में अब तक करीब 56.16 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके अलावा बीते दिन 15.92 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए है। भारत में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 4 लाख 47 हजार 194 हो गई है। वहीं, कोरोना एक्टिव केस के मामलों में दुनिया में भारत अब 8वें स्थान पर है। बता दें कि रिकवरी रेट 97.78 फीसदी है और एक्टिव केस 0.90 फीसदी दर्ज की गई है।
सुबह जारी किए गए आंकड़ें
- कुल मामले: 3,36,78,786
- कुल डिस्चार्ज: 3,29,31,972
- कुल मृत्यु: 4,47,194
- कुल सक्रिय मामले: 2,99,620
- कुल वैक्सीनेशन अब तक: 86,01,59,011 (24 घंटे में 38,18,362)