Health Tips: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे गलत तरीक से नींबू का प्रयोग, भूलकर भी न करें इन 4 चीजों के साथ सेवन
Health Tips: आज को दौर में कई ऐसी बीमारियां हैं, जो पल भर में व्यक्ति को अपना शिकार बना लेती है। एक अच्छे स्वास्थ्य के लिए नींबू की क्या आवश्यकता पड़ती है इसके लिए किसी परिचय की जरूरत नही है। नींबू को लोग तरह-तरह से अपने प्रयोग में लाते हैं। नींबू का प्रयोग लोग आंत के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के साथ-साथ वजन घटाने, त्वचा के अच्छे रखरखाव के लिए भी करते हैं। इन्ही कारणों की वजह से लोग नींबू से बने हुए कई तरह के आहार अपने प्रयोग में लाते हैं।
कई बार हम एक साथ कुछ ऐसी चीजें मिलाकर या एक साथ खा लेते हैं, जिसका नकारात्मक असर हमारे शरीर पर नजर आता है। जैसे- नींबू, नींबू का प्रयोग स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है तो गलत तरीके से इसके प्रयोग से स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है। हम अपने जायके को बढ़ाने के लिए नींबू को गर्म भोजन में मिला लेते है जिसका हमारे शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। गर्म भोजन में नींबू मिलाने से वह जायके को तो बढ़ाता है पर शरीर के लिए नुकसान देह होता है।
गर्म भोजन में नहीं निचोड़ना चाहिए नींबू
जब भी आप किसी भोजन में नींबू का प्रयोग कर रहें हो तो पहले यह सुनिश्चित कर लें की भोजन ठंडा हो। गर्म भोजन में नींबू निचोड़ने से ईएसआई का स्तर कम हो जाता है जिस वजह से यह शरीर में नकारात्मक प्रभाव डालता है। नींबू का उपयोग एक सामान्य तापमान या ठंडे खाद्य पदार्थों में किया जाना चाहिए। इसके साथ ही कुछ चीजे ऐसी हैं जिसके साथ नींबू का सेवन करने से यह स्वास्थय पर बुरा प्रभाव डालता है।
इन चीजों के साथ नहीं करना चाहिए नींबू का सेवन
- नींबू और पपीते का सेवन
- नींबू और दही का सेवन
- नींबू और टमाटर का सेवन
- नींबू और दूध का सेवन.
यह भी पढ़ें: रामनवमी के लिए डीजीपी प्रशांत कुमार ने दिए विशेष निर्देश, प्रतिष्ठित मंदिरो में तैनात हों पर्याप्त फोर्स
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप