छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली एम्स में भर्ती
छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में उन्होंने खुद ट्वीट कर मामले की जानकारी साझा की है।
पूर्व सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हूँ, आज रूटीन चेकअप के लिए AIIMS जाना हुआ जहाँ चिकित्सकों के परामर्श से एहतियात के तौर पर भर्ती हुआ हूँ। फिलहाल स्वास्थ्य ठीक है, मानसून के बीच आप सब भी बारिश में पूरी एहतियात बरतें और स्वस्थ रहें।
ये भी पढ़ें:Chhattisgarh: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार कर भेजा जेल