डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने दिया हेल्थ अपडेट ‘अब मैं बिल्कुल ठीक हूं’

लाखों लोगों की धड़कन बढ़ा देने वाली हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी नई-नई तस्वीरें और वडियो पोस्ट करती हैं। बीते कुछ दिनों से सपना सोशल मीडिया से गायब रही थीं। दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान सपना की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। लेकिन उनके फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है कि अब वो ठीक है। जिसकी जानकारी उन्होंने एक वीडियो पोस्ट शेयर करके दी। सपना के पोस्ट से जाहिर है कि वो रिकवरी की तरफ बढ़ रही हैं।
एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती सपना ने एक वीडियो शेयर करके अपना हेल्थ अपडेट दिया। मरीज के कपड़े पहने हुए सपना चौधरी एक महिला के सहारे चलती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना चौधरी ने कैप्शन में लिखा है, ‘अब मैं बिल्कुल ठीक हूं, आप सबके आशीर्वाद का बहुत धन्यवाद। जल्दी मिलते हैं स्टेज पर।’
इस पोस्ट के बाद फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। कोई सपना के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहा है, तो कोई पूछ रहा है कि आखिर उन्हें क्या हुआ है। सपना जल्द ही फिर से स्टेज पर डांस करने के लिए तैयार हो जाएंगी।
बता दें कि सपना की तबीयत को लेकर सबसे पहली खबर 6 मार्च को आई थी। जिसकी जानकारी भी उन्होंने एक पोस्ट शेयर करके दी थी, जिसमें लिखा था ‘राम राम… तबीयत ठीक न होने के कारण अपडेट नहीं रहूंगी, माफ करना, जल्द मिलेंगे….’। सपना सतना जिले के रामपुर बघेलान में एक लाइव शो कर रही थी। शो के दौरान उनके पेट में तेज दर्द उठा और इसके इलाज के लिए उन्हें संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल रीवा में भर्ती कराया गया था।