Haryana : रन फॉर यूनिटी का आयोजन, सीएम नायब सिंह सैनी ने लिया हिस्सा
Haryana : पानीपत में रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन हुआ। इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैं इस अवसर पर सभी को बधाई देता हूं। आज दिवाली का महापर्व भी है, मैं सभी प्रदेशवासियों को दिवाली पर्व की भी शुभकामनाएं देता हूं।यह एकता, भाईचारे को बढ़ाने वाला पर्व है।
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि रन फॉर यूनिटी में कई लोगों ने हिस्सा लेकर सरदार वल्लभभाई पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया है। मैं इस अवसर पर सभी को बधाई देता हूं। आज दिवाली का महापर्व भी है, मैं सभी प्रदेशवासियों को दिवाली पर्व की भी शुभकामनाएं देता हूं। यह एकता, भाईचारे को बढ़ाने वाला पर्व है। सरदार पटेल ने देश को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई और उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है।
दो किलोमीटर की रेस
जानकारी के लिए बता दें कि पानीपत में रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन हुआ। इस आयोजन में सैकड़ों धावकों ने हिस्सा लिया है। लगभग दो किलोमीटर की रेस थी। कई लोगों ने इस दौड़ में भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की बात करें तो शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा थे। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि रन फॉर यूनिटी न केवल शारीरिक तंदुरुस्ती को बढ़ावा देता है, बल्कि यह हमें देश की एकता और सामूहिक जिम्मेदारी की याद भी दिलाता है।
Electronic Firecrackers से मनाएं दिवाली और पर्यावरण को बचाएं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप