Haryana: 4 लाख 50 हजार रुपये खर्च कर शख्स ने खरीदा कार का नंबर, वजह सुनकर हो जाओगे हैरान
Haryana के कैथल से बेहद ही अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला। यहां एक शख्स ने अपनी गाड़ी का नंबर खरीदने के लिए साढ़े 4 लाख रुपये की बोली लगा दी और नंबर हासिल कर लिया। कार के मालिक संदीप मोदगिल ने बताया कि बोली चाहें जितने रुपये भी ऊपर जाती, वह हर हाल में उस नंबर को खरीद लेता क्योंकि उसे 7 डिजिट से खास लगाव है।
ये है कारण
यह खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। संदीप की दूसरी गाड़ी का नंबर भी 7 डिजिट वाला है। संदीप मोदगिल ने बताया कि उसके बेटा-बेटी और भाई के बच्चों के जन्मदिन की तारीख 7 है। इसलिए उसे इस नंबर से खास लगाव है। उसकी दोनों गाड़ियों का नंबर 7777 है। अब स्कूटी का नंबर भी ऐसा ही लेना है, इसके लिए वह पूरी कोशिश करेगा।
बच्चों का जन्म 7 तारीख को हुआ था
स्थानीय लोगों का कहना है कि लोग जितने रुपये की एक नई गाड़ी खरीदते हैं, उतने में संदीप ने एक गाड़ी का नंबर खरीदा है। संदीप ने बताया कि उसकी बोली में तीन लोग शामिल हुए थे। लास्ट बोली मैंने लगाई थी, जिससे आगे कोई नहीं बढ़ पाया और नंबर मुझे मिल गया। अपना पसंददीदा नंबर पाकर काफी खुश हूं।
ये भी पढ़ें: Haryana: ईको और एसेंट कार में हुई टक्कर ,3 लोगों के साथ हुआ दुःखदायक हादसा