हरियाणा नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को बढ़त, कांग्रेस नेता ने कहा- ‘हमने चुनाव में कोई जोर नहीं लगाया’

कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा
Haryana Municipal Elections 2025 : हरियाणा में आज नगर निकाय चुनाव 2025 के नतीजे का दिन है। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू है। वहीं अभी तक के रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। कई सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि प्रदेश के 10 नगर निगम और 32 अन्य निकाय इस चुनाव में शामिल हैं।
वहीं पार्टी की हार पर सीनियर कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, हार से कोई फर्क नहीं पड़ता। पहले भी नगर निगम चुनावों में बीजेपी का ही दबदबा था।
हमने चुनाव में कोई जोर नहीं लगाया– भूपेंद्र सिंह हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, अगर मह कोई मेयर सीट हार गए हैं तो झटका लग सकता है, लेकिन सीटें तो पहले से ही हमारे पास नहीं थीं। कांग्रे को कहीं न कहीं फायदा जरूर हुआ होगा। हो सकता है कि कहीं हमारे पार्षद एक से बढ़कर दो हए गए हों।
कांग्रेस नेता ने स्वीकार करते हुए कहा, ‘हमने चुनाव में कोई जोर नहीं लगाया। मैं चुनाव के दौरान प्रचार के लिए कहीं नहीं गया। मैं पंचायत या नगर निगम चुनाव के दौरान प्रचार करता ही नहीं हूं।’
कई सीटों पर बीजेपी को बढ़त
मानेसर में निर्दलीय महिला उम्मीदवार जीतीं, जबकि सोनीपत, करनाल और सिरसा नगर निगम में बीजेपी ने जीत हासिल की। गुरुग्राम में भी बीजेपी को बंपर बढ़त मिली। कांग्रेस विधायक व पूर्व रेसलर विनेश फोगाट के जुलाना नगर पालिका में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें : हाई सैलरी पैकेज में यूपी का ये संस्थान हुआ शामिल, छात्रों को मिल रहा 75 लाख का पैकेज
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप