Haryana : ‘पिछले 10 सालों में बुनियादी ढांचे को…’, रोहतक में बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी

Share

Haryana : हरियाणा में चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। ऐसे में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रोहतक में रैली की। उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 10 साल के काम गिनाए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मंगलवार को कहा कि पिछले 10 सालों में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया गया है।

पुष्कर सिंह धामी ने चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी विकास, रोजगार, और महिलाओं की सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रही है।

दरअसल, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हरियाणा की डबल इंजन सरकार ने हरियाणा की प्रगति और विकास के लिए कई काम किए हैं। पिछले 10 सालों में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया गया है। हरियाणा सरकार ने कई योजनाओं के जरिए गरीबों, किसानों और मजदूर वर्ग को मजबूत करने का काम किया है। इसके अलावा पुष्कर सिंह धामी ने रेणु डाबला को वोट देने की अपील की।

विधानसभा की 90 सीटें

जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं। 5 अक्टूबर को मतदान होगें, 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। ऐसे में साभी पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। वहीं पहले सभी पार्टियां अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी हैं। अगर बीजेपी पर आए तो उसने भी घोषणा पत्र में कई वादे किए हैं। इसके अलावा पीएम मोदी से लेकर अमित शाह तक रैलियां कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : पंजाब विधानसभा के स्पीकर ने बॉक्सिंग चैंपियन गुरसीरत कौर को किया सम्मानित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें