ओलिंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन से उत्साहित हरियाणा सरकार, अब स्कूल स्तर से अच्छे खिलाड़ी होंगे तैयार

Share

चंडीगढ़:ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया को अपना दमखम दिखाया है। हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरी दुनिया में हरियाणा और हिन्दुस्तान का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन से हरियाणा सरकार बेहद उत्साहित है और अब हरियाणा सरकार ने स्कूल स्तर से ही होनहार खिलाड़ी तैयार करने की योजना बना ली है।

पाठ्यक्रम में ओलंपिक विजेताओं की कहानी होगी शामिल

अपनी इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए मनोहर सरकार प्रदेश की खेल सुविधाओं को आधुनिक बनाने के साथ-साथ बुनियादी ढांचे को भी मजबूत करेगी। स्कूल खेल पॉलिसी को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। बच्चों को ओलंपिक विजेताओं की उपलब्धियों से परिचित कराने के लिए स्कूल के पाठ्यक्रम में ओलंपिक विजेताओं की कहानी को शामिल किया जाएगा।

शिक्षा विभाग ने भी कसी कमर

हरियाणा सरकार की इस योजना को सार्थक करने के लिए शिक्षा विभाग ने भी कमर कस ली है। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों और सहायक खेल शिक्षा अधिकारियों के साथ नए प्रारूप पर मंथन किया है और कई सुझावों पर काम करने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही निष्पक्षता के साथ प्रतिभाओं को तराशने और खिलाड़ियों के चयन में पक्षपात के खेल को खत्म करने पर भी जोर दिया जाएगा। किस क्षेत्र में बच्चे कौन सा खेल अधिक खेलते हैं, उसे चिन्हित कर उस क्षेत्र में उसी खेल को प्रोत्साहित किया जाएगा।

कैच द चाइल्ड मुहिम से होगी निगरानी

कैच द चाइल्ड मुहिम के तहत खेलते समय बच्चों की निगरानी की जाएगी कि वह कहां खेलते हैं और कब व कैसे। इससे प्रतिभाओं को तलाशने और तराशनें में मदद मिलेगी। प्रत्येक मंडल और फिर प्रत्येक ब्लाक में विशिष्ट खेल सुविधाओं वाला एक आवासीय विद्यालय खोलने की योजना है। स्कूलों में डीपीई और पीटीआई की भूमिका और जिम्मेदारियों को नए सिरे से परिभाषित किया जाएगा ताकि वह और बेहतर तरीके से भावी खिलाड़ियों को तराश सकें।

  • प्राथमिक स्कूलों पर सरकार का सबसे ज्यादा फोकस रहेगा
  • प्रत्येक स्कूल को हर साल खेल दिवस जरूर मनाना होगा
  • 300 छात्रों वाले स्कूलों में एक या दो खेल टीम बनाना अनिवार्य होगा
  • शारीरिक शिक्षा विषय को प्राथमिक स्तर पर शुरू करने का प्रस्ताव है
  • शारीरिक शिक्षा अध्यापकों का एक समूह तैयार करने की योजना है
  • स्कूलों में संचालित खेल नर्सरियों की जवाबदेही तय की जाएगी

शिक्षकों की वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट में एक कॉलम जुड़ेगा, जिसमें ये पूछा जाएगा कि क्या उन्होंने खेल में योगदान दिया है और यदि हां तो उसका उल्लेख करना होगा। स्पष्ट है कि ओलंपिक में कमाल दिखाने वाले होनहारों ने कम संसाधनों में बड़ा करिश्मा कर अब सरकारों को उत्साहित कर दिया है। हरियाणा की ये योजना ओलंपिक विजेताओं के इसी करिश्मे का परिणाम है।

कॉपी- प्रमोद कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *