Haryana Election : आज विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया होगी शुरू, 12 सितंबर आखिरी तारीख
Haryana Election : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसीलिए पार्टियों ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। कल भाजपा ने 68 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था, वहीं कांग्रेस भी उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है। 12 सितंबर नामांकन की आखिरी तारीख है, वहीं 16 सितंबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा विधनसभा में कुल 90 सीटें हैं। 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। पहले 1 अक्टूबर को वोटिंग होनी थी और 4 अक्टूबर को मतगणना होनी थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने तारीख बदल दी थी। सुरक्षा राशि जमा करने के बाद नामांकन भरा जाएगा। नामांकन पत्र के साथ हलफनामा दाखिल करना होता है। हलफनामा का कोई कॉलम छूट जाता है तो रिटर्निंग अधिकारी नोटिस जारी करेगा।
‘रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय…’
आपको बता दें कि चुनाव आयोग के मुताबिक, रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में चार लोगों को ही ला सकते हैं। 100 मीटर की परिधि में तीन वाहन ला सकते हैं। यह एआरओ , औऱ आरओ के कार्यालय के लिए है। रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक दाखिल कर सकते हैं। ऑनलाइन भी नामांकन कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर नामांकन कर सकते हैं।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप