Haryana Election : हरियाणा में बीजेपी ने घोषणा पत्र किया जारी, किए 20 बड़े वादे
Haryana Election : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने संकल्प जारी किया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान मौजूद थे। इस घोषणा पत्र में 20 बड़े वादे किए हैं।
आपको बता दें कि पिछड़े वर्ग की जातियों के लिए कल्याण बोर्ड बनाया जाएगा। ग्रामीण छात्राओं को स्कूटर देने का वादा किया गया है। हरियाणा के अन्नवीरों को सरकारी नौकरी का वादा किया गया है। घोषणा पत्र में है कि हर जिले में खेलों का आयोजन किया जाएगा। महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया है। युवाओं की बात करें तो दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख पीएम आवास देने का वादा किया गया है। सभी महिलाओं को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा किसानों की बात करें तो 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद की जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि आज बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया। ऐसा बताया जा रहा था कि अमित शाह शामिल होंगे। लेकिन उनकी जगह जेपी नड्डा ने घोषणा पत्र जारी किया। बुधवार को घोषणा पत्र जारी होना था। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, समेत कई बड़े नेता शामिल हुए।
जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा की विधानसभा में 90 सीटें हैं। 4 अक्टूबर को वोटिंग होगी। 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। इसीलिए पार्टियां चुनाव में पूरी ताकत झोक देना चाहती हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस की बात करें तो बुधवार को घोषणा पत्र जारी किया था। जिसमें सात गारंटियां दी थीं। अब बीजेपी घोषणा पत्र जारी किया।
Rajasthan : 35 फीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप