Haryana : ‘कांग्रेस की राजनीति केवल झूठे वादों तक…’, पलवल की रैली में बोले पीएम मोदी
Haryana : हरियाणा में चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने पलवल में चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का फॉर्मूला है न काम करो, न दूसरों को काम करने दो. कांग्रेस की राजनीति केवल झूठे वादों तक सीमित रहती है, जबकि भाजपा की राजनीति मेहनत करना और परिणाम लाकर दिखाना है।
पीएम मोदी ने कहा कि उत्साह और उमंग से भरा हुआ ये दृश्य, चुनाव के नतीजों का एहसास दिला रहा है। आपके आशीर्वाद के लिए, आपके सहयोग के लिए हम आपके बहुत-बहुत आभारी हैं। हरियाणा में तो चुनाव अभियान चल रहा है। लेकिन आज जम्मू-कश्मीर में अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। वहां बहुत भारी संख्या में लोग लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा ले रहे हैं। मैं जम्मू-कश्मीर के सभी मतदाताओं से कहूंगा कि वे अपना वोट जरूर डालें।
विधानसभा की 90 सीटें
जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं। 5 अक्टूबर को मतदान होगें, 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। ऐसे में साभी पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है, पहले सभी पार्टियां अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी हैं। अगर बीजेपी पर आए तो उसने भी घोषणा पत्र में कई वादे किए हैं। इसके अलावा पीएम मोदी से लेकर अमित शाह तक रैलियां कर रहे हैं।
पंजाब विधानसभा के स्पीकर ने बॉक्सिंग चैंपियन गुरसीरत कौर को किया सम्मानित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप